दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के डुमरडीहा गांव में शुक्रवार की शाम लगभग सात बजे भट्टी मोड़ के समीप एक ही बाइक ने बच्चे को टक्कर मारने के बाद आगे जाकर दूसरे बाइक में टक्कर मार दी। जिससे तीन लोग घायल हो गए। पहली घटना डुमरडीहा छठ घाट के पास हुई। झारो निवासी 25 वर्षीय रमेश अपनी बाइक से डुमरडीहा निवासी 3 बर्षीय महेश को टक्कर मार दी।