खुर्जा के मोहल्ला शेखपेन में गैंगस्टर हाजी आरिफ की 22 लाख की चल अचल संपत्ति को आज प्रशासन द्वारा कुर्क किया गया है, गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (A) के तहत गैंगस्टर हाजी आरिफ की सम्पत्ति को कुर्क किया गया,गिरोह बनाकर असामाजिक क्रियाकलापों से हाजी आरिफ ने संपत्ति अवैध रूप से अर्जित की थी जिसे आज कुर्क किया गया है, यह कार्रवाई मंगलवार शाम लगभग 5:00 बजे की गई।