जिला मुख्यालय नाहन में आज वामन द्वादशी के मौके पर विशाल दंगल का आयोजन किया गया। यहां नाहन शहर के पक्का टैंक क्षेत्र में आयोजित विशाल दंगल में हिमाचल समेत साथ लगते राज्यों के नामी पहलवानों ने भाग लिया और अपने जोहर दिखाएं। प्रतिवर्ष यहां आयोजित होने वाले वामन द्वादशी मेले से उपरांत विशाल दंगल आयोजित किया जाता है जिसका स्थानीय लोग भी लुत्फ उठाने पहुंचते हैं।