तहसील भिकियासैण के कडा़कोट-बैना क्षेत्र में गुलदार के आतंक से ग्रामीण भयभीत हैं।ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम प्रभावित गावों में पहुंची।शनिवार को 3बजे के आसपास जानकारी मिली है।कि वन विभाग की टीम ने बैना में पहुंचकर ग्रामीणों के साथ बैठक कर ग्रामीणों के साथ संवाद किया ।तथा महिलाओं को खेतों व जंगल से घास लाने के लिए समूह में जाने को कहा।