जिला कुल्लू के बजौरा के साथ लगती न्यूल पंचायत के शोगी गांव में भारी बारिश के चलते जहां सड़क क्षतिग्रस्त हुई है। तो वहीं इससे अब गांव वालों की मुश्किलें भी बढ़ गई है। हालांकि यहां पर सड़क की बहाली का कार्य तो किया जा रहा है। लेकिन छोटी मशीन होने के चलते सड़क बहाल करने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों के कृषि उत्पाद भी जगह जगह फंसे है।