सरवाड़: चांदमा के निकट मलिक ग्रेनाइट माइंस पर शुक्रवार रात्रि में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देकर लाखों रूपए के सामान चुराकर कर ले गए। रिपोर्ट दर्ज बताया कि गुरुवार रात में माइंस से अज्ञात चोरों ने 300 फीट की दो केबल 60 एमएम, 250 फीट केबल कॉपर 20 एमएम, 70 फीट केबल कॉपर 30 एमएम, 10 एचपी की मोटरें, हॉल करने की 2 ग्रील मशीनें, 4 वायर कॉन्टेक्टर, 1