अमरिया तहसील के गांव भरा पचपेड़ा में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए समूह संगत हरादासपुर द्वारा भरा पचपेड़ा के बाढ़ पीड़ितों के लिए छप्पर पोस मकान को ढकने के लिए तिरपाल एवं लगातार लंगर की व्यवस्था की जा रही है जिससे शासन प्रशासन के साथ हरदासपुर समूह संगत के लोग भी बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए लगातार सहयोग कर रहे हैं l