रजौली थाना परिसर में गुरुवार की शाम को थाना क्षेत्र में जप्त विभिन्न कांड संख्या में कुल 10 कांड में जप्त शराब का रजौली थाना परिसर में कुल 3180 लीटर शराब व बियर को जेसीबी मशीन की मदद से विनष्ट किया गया। इस मौके पर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार एवं मजिस्ट्रेट सह अंचलाधिकारी मो. गुफरान मजहरी मौजूद रहे। जानकारी 5 बजे प्राप्त।