चारामा तहसील के ग्राम पंचायत भुईगांव में शनिवार तड़के एक ग्रामीण का कच्चा मकान अचानक ढह गया। गनीमत रही कि समय रहते परिवार बाहर निकल आया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। ग्रामीण सुशील निषाद ने बताया कि शुक्रवार की रात वह परिवार के साथ घर में सोया हुआ था। क्षेत्र में लगातार बारिश के चलते घर की दीवारें कमजोर हो चुकी थीं।