डंडारी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत राजोपुर वार्ड संख्या 3 के रहने वाले हरेराम पासवान की बीते संध्या राजोपुर स्थित नावघाट के समीप अज्ञात बदमाशों के द्वारा कनपटटी में सटाकर गोली मारने की घटना को अंजाम दिया गया वहीं मंगलवार को पोस्टमार्टम के उपरांत शव पहुंचते ही राजोपुर वार्ड संख्या 3 में मातमी कोहराम छा गया है