सुलतानपुर जिले के बैंतीखुर्द स्थित महाकाल महादेव मंदिर से शनिवार को एक भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा श्रद्धा और आस्था के वातावरण में पठानीपुर स्थित हर हर महादेव मंदिर तक निकाली गई। पूरे मार्ग में भक्तों ने भगवान शिव के जयकारों से गगन गुंजायमान कर दिया।कलश यात्रा में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग बड़ी संख्या में शामिल हुए।