चम्पावत। जिला के प्राचीन बालेश्वर मंदिर से मां नंदा सुनंदा की भव्य डोला यात्रा निकली गई। जिसमें सैंकड़ों भक्तों ने प्रतिभाग किया। मां नंदा सुनंदा तू दैणि है जाए, ओ नंदा सुनंदा के भक्ति गीत में झूमते गाते भक्त डोले के आगे-पीछे मां का जयकारा लगाते हुए नजर आए। इस दौरान डोले के आगे चल रहे देव डांगरों ने भक्तों को अवतरित होकर आशीर्वाद दिया। बाजार में बड़ी संख्या