चांदनी बिहारपुर क्षेत्र। ग्राम पंचायत उमझर के आश्रित ग्राम जुड़वनीया का 70 साल पुराना मुख्य मार्ग अब खंडहर में बदल चुका है। महुली से मोहरसोप को जोड़ने वाली यह सड़क ग्रामीणों की जीवनरेखा थी। हाल की बारिश के चलते कन्धाधोआ नदी पुल के पास की मिट्टी बह गई, जिससे सड़क पर बड़ी खाई बन गई और रास्ता पूरी तरह बंद हो गया। इस सड़क के टूटने से जुड़वनीया के साथ-साथ आसपास