एसडीएम गगरेट सौमिल गौतम द्वारा नालियों के आगे से करवाई डि-सिल्टिंग से गगरेट-भरवाई मार्ग पर जल भराव होने की समस्या से काफी राहत पहुंची है। पहले बारिश से एसडीएम कार्यालय सहित रहायशी इलाके जलमग्न हो जाते थे । एसडीएम सौमिल गौतम ने मानवता का परिचय देते हुए पुल के नीचे जमा गाद साफ करवाई थी। शनिवार दोपहर 2 बजे बारिश होने पर भी जल भराव की समस्या से राहत मिली