बेसहारा मालती की पुकार: ढाई साल से अंत्योदय राशन कार्ड का इंतजार, बेटे की मौत के बाद भी अटकी सहायता राशि भैयाथान रविवार दोपहर 3 एक माँ का दर्द, एक विधवा की बेबसी और एक टूटे दिल की गुहार—ग्राम पंचायत बड़सरा की मालती देवांगन की जिंदगी मानो दुखों का मेला बन गई है। पति की मृत्यु के बाद इकलौते बेटे की असमय मौत ने उन्हें पूरी तरह बेसहारा कर दिया। ढाई साल से अंत्य