सोमवार को 3 बजे विधायक नगरोटा बगवां RS बाली ने उस्तेहड के संदीप शर्मा के निधन पर शोक जताया है RS बाली ने कहा उस्तेहड से हमारे परिवार जैसे प्रिय भाई, आत्मीय मित्र और दशकों से हमारे साथ खड़े रहने वाले साथी संदीप शर्मा का असमय निधन हम सबके लिए अत्यंत दुखदायी और अविश्वसनीय समाचार है।परिवारजनों और मित्रों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।