SSP मणिकांत मिश्रा के निर्देशों पर चलाए जा रहे,ऑपरेशन प्रहार के तहत काशीपुर कोतवाली पुलिस ने हत्याकांड के तीन आरोपियों को जैतपुर तिराहे से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया।पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त एक अवैध तमंचा भी बरामद किया।दरअसल बीती 31 अगस्त को पकड़े गए तीनों आरोपियों ने रमपुरा निवासी युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी।