लखीमपुर खीरी जिले के धौरहरा तहसील क्षेत्र में शारदा नदी इन दिनों उफान पर है, जिससे धौरहरा तहसील क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। रविवार को नदी का जलस्तर बढ़ने से मथुरा पुरवा समेत कई स्थानों पर भारी जलभराव हो गया। अचानक आई बाढ़ जैसी स्थिति से ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गई हैं और लोगों के घरों व खेतों में पानी भरने लगा है।