ऊना के ख्वाजा बसाल में 27 जुलाई को हुए राकेश कुमार उर्फ गग्गी हत्याकांड में पुलिस ने दो आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। इनमें शूटर विपिन कुमार, जिसे पहले पंजाब पुलिस ने हथियार सहित पकड़ा था, और देहलां निवासी गैंगस्टर राजीव कौशल उर्फ गग्गू शामिल हैं। एसपी अमित यादव ने बताया कि पूछताछ जारी है और साजिश के सभी चेहरों को जल्द बेनकाब किया जाएगा।