गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे बख्तियारपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर पटना से राजगीर जा रही ट्रेन पर चढ़ने के क्रम में एक 70 वर्षीय व्यक्ति गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गया। इसके बाद जख्मी व्यक्ति ने स्वयं अपनी हिम्मत का परिचय देते हुए जख्मी हालत में बख्तियारपुर सरकारी अस्पताल पहुंचा। जहां मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों ने जख्मी का इलाज किया।