पुलिस थाना तलाई से एक टीम मलांगन मलारी की तरफ गस्त पर गई हुई थी जब टीम रेन शटर के पास पहुंची तो एक व्यक्ति वहां पर बोरा लेकर बैठा हुआ था। बोरे की तलाशी लेने पर पुलिस को उसमें 12 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई। थाना तलाई में इस संदर्भ में मामला दर्ज किया गया है मामले की पुष्टि डीएसपी घुमारवीं विशाल वर्मा ने की है।