आगामी 5 सितंबर बरोज़ शुक्रवार इस्लामी माह रबीउल अव्वल की 12वीं तारीख़ जो मुस्लिम समाज के लिए अत्यंत पवित्र एवं ऐतिहासिक दिन हैं। ख़िदमत ए इंसानियत फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी एवं मदरसा अहले सुन्नत नुरुल इस्लाम के शिक्षक क़ारी मुनवौर सैफी ने कहा कि उस दिन पूरे ज़िले में धार्मिक, सामाजिक जुलूस और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।मौके पर क़ारी मोजाहिद,