नवाबगंज की ओसवाल चीनी मिल पर किसानों का करोड़ों रुपए बकाया होने के चलते शासन के निर्देश पर गन्ना आयुक्त ने मिल की जमीन नीलाम कराने का आदेश दिया था। लेकिन तय तारीख पर नीलामी नहीं हो सकी, चूंकि बोलीकृत तय समयसीमा पर नहीं पहुंचे। अब नए आदेश आने पर नई बोली की तारीख तय की जाएगी।