तामिया के इटावा ग्राम के पास खेत से घास काट कर घर ले जा रही महिला को बाइक सवार युवक ने मारी जोरदार टक्कर मारी 112 से पायलट मितेश डेहरिया और आरक्षक रोहित बघेल द्वारा मौके पर पहुंचकर घायल महिला को तामिया हॉस्पिटल लेकर आए डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित किया मृतक रामवती पति रतन भलावी उम्र 60 साल की मौत हुई।घटना कल दिन सोमवार 22 सितंबर 8 00 बजे की बताई जा रही है।