मकतपुर बांग्ला स्कूल के आगे शीतलपुर निवासी दो भाइयों को इन लोगों ने मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया था। शनिवार को 11 बजे दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था। इस संबंध में मुफस्सिल थाना में घायल के परिजनों द्वारा आवेदन दिया गया। घायल में त्रिभुवन दास और भुवनेश्वर दास शामिल है। मारपीट का आरोप अरगाघाट निवासी टिंकू यादव मोहित यादव और अंगद यादव पर लगाया गया।