सदर कोतवाली पुलिस ने अशोक नगर तिराहा से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्त में आए व्यक्ति का नाम सलीम पुत्र जहीर है। वह सदर कोतवालीक्षेत्र के बिलराम गेट चकईया मस्जिद के समीप का रहने वाला है। गिरफ्त में आए व्यक्ति पर सट्टे की खाईबाड़ी करने का आरोप है। उसके कब्जे से ₹ 550 की नगदी और चार सट्टा पर्ची बरामद हुई है।