कोटा के गुमानपुरा स्थित बाबू टी स्टॉल पर असुरक्षित पेय, ग्राहकों को मिली कॉफी में कीड़े कोटा। 2 सितम्बर की रात लगभग 6:45 बजे गुमानपुरा स्थित प्रसिद्ध बाबू टी स्टॉल पर ठंडी कॉफी पीने पहुंचे कुछ युवकों को कॉफी में 5-6 बड़े कीड़े तैरते हुए मिले। जब युवकों ने यह मामला दुकान संचालक के सामने रखा तो उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया