धालभूमगढ़ प्रखंड के कई इलाकों की सड़कों की जर्जर स्थिति और जगह-जगह जलजमाव ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। गड्ढों और टूटे हिस्सों से होकर गुजरना स्थानीय राहगीरों और वाहन चालकों के लिए बड़ी चुनौती बन गया है। बारिश के दिनों में पानी भर जाने से स्थिति और भी खराब हो जाती है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है।