बराबंकी के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र से बड़ी खबर है। नईबस्ती बहादुरपुर में पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद हिंसक हो गया। मोहम्मद असलम अपने पड़ोसी जहरूद्दीन से 3600 रुपए मांगने गए थे। इसी दौरान जहरूद्दीन के परिजनों—मोहम्मद उमर उर्फ नीलू, जाहिदा बानो, सन्नो और मोहम्मद मुस्तकीम ने असलम से गाली-गलौज की और लाठी-डंडों से हमला कर दिया।