गुरुवार को रात्रि 10:00 बजे प्राप्त जानकारी के मुताबिक ब्यावर में 931 वरिष्ठ नागरिक करेंगे तीर्थ यात्रा शुभ यात्रियों को हवाई जहाज और 831 को रेल यात्रा की मिलेगी सुविधा वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा 2025 के लिए लॉटरी निकाली गई कल 1988 आवेदनों में से 931 यात्री को चयन किया गया इसमें 100 यात्रियों को यात्रा और 821 यात्रियों को रेल यात्रा की सुविधा मिलेगी