30 मई शुक्रवार दोपहर 2 बजे अचानक दो चिकित्सकों की तबीयत खराब हो जाने से,मरीजों तथा सीएचसी के स्टाफ मे हड़कंप मच गया।डॉक्टर के द्वारा जानकारी अधीक्षक डॉक्टर जैसल को प्रार्थना पत्र के माध्यम से दी गई।लगभग 2 घंटे तक इमरजेंसी सेवाएं बाधित रही।तब जाकर महिला चिकित्सक की तैनाती की गई। डॉ गणनायक पांडे का रायबरेली एम्स मे इलाज, तथा डॉ प्रभात का लखनऊ मे।