सिविल लाइन पुलिस ने उमा विला सोसाइटी से क्रिकेट सट्टा खिलाने वाले 6 सटोरियों को गिरफ्तार किया है । कब्जे से 14 मोबाइल, लैपटॉप, 7 लाख के सट्टा ट्रांजैक्शन बरामद किया है । सटोरिए बिहार के सचिन मंडल, बंटी मंडल, कुलदीप केसरी, नितेश सिंह, संजीव कुमार और सतना के पुष्पेंद्र द्विवेदी बताए जा रहे है । रविवार सुबह 1130 बजे पुलिस मेडिकल के बाद कोर्ट में पेश के दिया है।