बसंतपुर प्रखंड के भगवानपुर पंचायत के समदा वार्ड संख्या 13 में पॉवर सब स्टेशन की आधार शिला रखी गई. जिसके निर्माण में लगभग एक साल का समय लगेगा. वही इस पॉवर सब स्टेशन के बन जाने के बाद तीन पंचायत भगवानपुर, रतनपुर व दिनबँधी समेत कई अन्य पंचायतो क़ो इसका लाभ मिलेगा. जानकारी देते हुए बसंतपुर भाग संख्या 01 की जिला परिषद सदस्य किरण कुसवाहा ने शनिवार की शाम करीब सात