रुड़की कोतवाली क्षेत्र में स्थित तहसील में आज देहरादून से आई विजिलेंस की टीम ने अपर तहसीलदार के पेशकार रोहित को 10000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। एक व्यक्ति ने विजिलेंस से रोहित की शिकायत की थी। शिकायतकर्ता का आरोप है की जमीन के एक मामले में रोहित 25000 के रिश्वत मांग रहा है। जिसके बाद आज विजिलेंस की टीम ने रोहित को गिरफ्तार कर लिया है।