लखनऊ के कस्बा माल में स्थित असलम ऑटो केयर हीरो मोटरसाइकिल शोरूम में बीती रात चोरों ने बड़ी सेंधमारी को अंजाम दिया। शोरूम के मालिक मो० असलम ने थाना माल में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 1 सितंबर 2025 की रात अज्ञात चोरों ने पीछे की खिड़की तोड़कर शोरूम में घुसपैठ की और 3,50,500 नकद राशि के साथ CCTV सिस्टम का DVR चुरा ले गए।