शनिवार को अमावस्या पढ़ने पर इसे शनिचरी अमावस्या कहा जाता है शनिवार का दिन भगवान शनि देव के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है। उस पर अमावस्या का सहयोग और भी ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है विदिशा के नवग्रह शनि देव मंदिर में इस दिन विशेष पूजार्चना का महत्व बताया गया है ।