पुलिस थाना नादौन के तहत बुनी क्षेत्र में एक ट्राला जीप ने दुकान तथा मकान के डंगे को बुधवार रात के समय टक्कर मार दी। हादसे में डंगा क्षतिग्रस्त हुआ है। बताया जा रहा है कि ट्राला जीप नादौन से हमीरपुर की तरफ जा रही थी इसी दौरान इसने टक्कर मारी है। पंचायत उप प्रधान के माध्यम से पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई है।