बीजेपी नेता साध्वी प्राची बाजपुर पहुंची। और उन्होंने हिन्दू लड़कियों के साथ हो रहे लव जिहाद पर बडा बयान दिया है। गुरुवार को समय करीब 12:00 बजे मीडिया से वार्ता के दौरान कहा कि मुस्लिम ब्यूटी पार्लर, मुस्लिम जिम,मज़ारों सहित मुस्लिम टेलरों को लव जिहाद के अड्डे बतायें हैं।उन्होंने उत्तराखण्ड सरकार के द्वारा लेंड जिहाद और मदरसा बोर्ड को भंग करने की सराहना की।