गुना में नेशनल हाईवे 46 पर बीते दिनों लगातार हुई गायों के साथ सड़क दुर्घटना पर प्रशासन ने संज्ञान लिया है। 9 सितंबर को डिप्टी कलेक्टर प्रभारी तहसीलदार राघोगढ़ अमित सोनी ने बताया, NH 46 के पगारा टोल टैक्स के आसपास दोनों और सड़क से गोवंश हटाने दल गठित कर तैनात किया है। टोल टैक्स प्रबंधन को मॉनिटरिंग के आदेश दिए है। रात के लिए अलग निगरानी दल तैनात किया है।