ग्राम रजौरा के मजरा कबूतरा डेरा के लोगों को आजादी से लेकर आज तक पक्की सड़क की दरकार है। कच्ची सड़क होने के कारण बरसात के दौरान अधिकांश बच्चे विद्यालय जाना छोड़ देते हैं। जिसके चलते कबूतरा जनजाति के लोग मुख्य धारा से जुड़ने में असमर्थ हैं। उच्चाधिकारियों को मामले को संज्ञान में लेने की आवश्यकता है। ताकि लोगों को शिक्षित कर मुख्य धारा से जोड़ा जा सके।