पुलिस ने गस्त व चेकिंग के दौरान भावदीन क्षेत्र से एक बाइक सवार एक युवक को हेरोइन सहित गिरफ्तार किया हैl सीआईए सिरसा प्रभारी प्रेम कुमार ने बताया रविवार शाम 6 बजे के दौरान बताया कि पकड़े गए युवक पहचान प्रभजीत के रूप में हुई हैl उन्होंने बताया कि पुलिस टीम गस्त व चेकिंग के दौरान भावदीन क्षेत्र में मौजूद थीl इसी दौरान एक बाइक सवार युवक आता दिखाई दिया l