कैंपियरगंज क्षेत्र के बलुआ गांव में खेत में काम कर रहे बुजुर्ग को मनबढ़ों ने लाठी-डंडे से बुरी तरह पीट दिया। पीड़ित के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद समेत दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। बलुआ गांव के रवि सहानी ने पुलिस को तहरीर दिया कि 29 अगस्त को शाम 7 बजे मेरे पिता पांचू सहानी जवैनिहा ताल खेत में अकेले काम कर रहे थे।