13 सितंबर की शाम 4 बजे पैलेस रोड स्थित महालक्ष्मी मंदिर से चुनरी यात्रा निकाली जाएगी। यह शहर के चारों महालक्ष्मी मंदिरों तक जाएगी और यहां चुनी बढ़ई जाएगी।14 सितंबर को दोपहर पूजन हवन और महिलाओं द्वारा सामूहिक उद्यापन होगा। शाम 5 से 7 बजे तक श्रीमाली वास स्थित महालक्ष्मी परिसर में मालक्ष्मी जी का पूजन होगा। शाम चाल समारोह निकलेगा। उक्त जानकारी आज शाम साढ़े ।