जम्मू-कश्मीर में वैष्णो देवी धाम के रास्ते पर हुए हादसे में रामपुरी के 6 श्रद्धालुओं की मौत के बाद प्रदेश सरकार ने पीड़ित परिवारों को मदद का आश्वासन दिया है। गुरुवार को उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंचे। उन्होंने परिवारों का दुख साझा करते हुए प्रत्येक मृतक परिवार को 50- 50 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की।