जिला अस्पताल में बच्चे का उपचार करने आई महोली क्षेत्र के नरनी गांव की एक महिला को मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला जो कि जिला अस्पताल में घूमा करती है उसने तीमारदार महिला को डांट से कटकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया घायल महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था बताया जा रहा है मानसिक रूप से विकसित महिला आए दिन लोगों पर हमला करती है।