सिद्धमुख तहसील के धानोठी बड़ी में सोमवार शाम को टूटे विद्युत तार की चपेट में आने से एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों ने निगम के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। तथा मृतक के शव को नहीं उठाने दिया। देर शाम 7.30 बजे लगभग सहमति बनने के बाद मामला शांत हुआ।हरियाणा के गुरेरा निवासी अशोक कुमार 42 वर्ष अपने निजी काम धानोठी बड़ी से जा रहा था।