बैरिया क्षेत्र में लगातार उफान पर रहने के बाद बुधवार को गंगा नदी का जलस्तर स्थिर होता दिखाई दिया, जिससे स्थानीय लोगों ने थोड़ी राहत महसूस की। हालांकि, अभी भी कई इलाकों में बाढ़ का पानी भरा हुआ है, जिससे लोगों की दिक्कतें कम नहीं हुई हैं। बाढ़ पीड़ितों तक पीने का पानी, भोजन और दवाएं जैसी बुनियादी चीजें नहीं पहुँच पा रही हैं, जिससे वे प्रशासन से नाराज हैं।