बांदा शहर कोतवाली क्षेत्र के शुकुलकुआं इलाके में गुरुवार की शाम देवी विसर्जन जुलूस के दौरान एक युवक का 4 लोगों से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। आरोप है कि उक्त युवक पर उन युवकों ने चाकू से हमला कर दिया जिससे युवक घायल हो गया और फिर उसे प्राइवेट अस्पताल भेजा गया। घटना की जानकारी मिलने पर ASP भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। और घटना का जायजा लिया।