रुरा थाना क्षेत्र के कस्बा रुरा के ओवरब्रिज पर ट्रैक्टर से कुचलकर बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।चौकी प्रभारी रामकिशुन वर्मा ने बताया कि मृतक का नाम भीम पुत्र स्व0 रामगोपाल उम्र 22 वर्ष , बिगाही थाना अकबरपुर का रहने वाला है, शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।