ग्राम पंचायत कुकरेल के आश्रित गांव सिंघोलापारा के किसानों ने बताया कि कांटाकुर्रीडीह के सरहद के पास नाला में पानी रोकने स्टॉप डेम बनाया गया है। वही भारी बारिश के कारण नाला में बाढ़ आ गया है। ऐसे में नाला से पानी निकासी नहीं होने से हमारे खेत पानी में डूब गए हैं। वही पानी निकासी का साधन नहीं होने से फसल बर्बाद हो जाएगा।